मुकेश सहनी ने PM मोदी को दी चुनौती : कहा- यदि 56 इंच का सीना है, तो 2014 में दिए गए भाषण को फिर बोलकर दिखाएं

मुकेश सहनी ने PM मोदी को दी चुनौती : कहा- यदि 56 इंच का सीना है, तो 2014 में दिए गए भाषण को फिर बोलकर दिखाएं

PATNA : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्वमंत्री मुकेश सहनी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी केवल झूठ बोलते है। उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह कहते है कि उनका सीना 56 इंच का है। सहनी ने चुनौती देते हुए कहा कि वे केवल वर्ष 2014 में दिए अपने भाषण को मंच से बोल दे। उन्हें पता चल जाएगा कि उनका सीना 56 इंच का है या 36 इंच का। 


पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी एवं वैशाली में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ समाज को तोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ये रोजगार या महंगाई की नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं। यूपी के सीएम हों या असम के सीएम, वे भी यहां आकर लड़ाने की बात ही करते हैं।


मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि जो नेता धर्म की राजनीति करता हो, उसे हटाने की जरूरत है। ये इसी नाम पर समाज को तोड़ते हैं। इन्हें जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। यही संविधान है, जिसने हमें अधिकार दिया है। महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का है। आज जो सरकार है, वह नहीं चाहती कि गरीब और पिछड़े आगे बढ़े और सम्मान के साथ जिंदगी जिएं। 


उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में देकर आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने लोगों को एकजुट होकर महागठबंधन की लालू प्रसाद की विचारधारा वाली सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि हमे ऐसी सरकार चाहिए जो गरीबों को अधिकार दे और गरीबों का कल्याण करे। उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक न्याय को मजबूत कर राहुल गांधी और लालू यादव के हाथों को मजबूत करना है।