मुर्गा-मछली खाने से नहीं होगा कोरोना, सरकार ने कहा- 70 डिग्री सेल्सियस पर मर जाता है वायरस

मुर्गा-मछली खाने से नहीं होगा कोरोना, सरकार ने कहा- 70 डिग्री सेल्सियस पर मर जाता है वायरस

PATNA : कोरोना वायरस को लेकर लोगों के मन में शुरू से अब तक एक मिथक बनी हुई है कि मीट, मांस, मछली और अंडा आदि खाने से कोरोना का संक्रमण बढ़ता है. लेकिन इस भ्रम से सबसे ज्यादा नुकसान कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को हुआ है. बिहार में भी इसका असर काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दिया. लेकिन अब किसानों की दिक्कत को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मांस, मछली और अंडे के दुकान को खुला रखने का निर्देश दिया है.


कृषि सचिव एन सरवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि मीट, मांस, मछली और अंडा आदि खाने से कोरोना का संक्रमण नहीं फैलता है. उन्होंने बताया कि 70 डिग्री सेल्सियस पर सारे वायरस मर जाते हैं. इंडियन लोग 100 डिग्री पर बने खाना खाते हैं. ऐसे में खाने-पीने से संक्रमण फैलने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही छोटे व्यापारियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए सरकार ने तमाम बड़े बदलाव किये हैं.


बिहार सरकार ने मांस, मछली और अंडे के दुकान को खुला रखने का निर्देश दिया है. कृषि सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी कि लॉक डाउन के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है. कृषि और कृषि से संबंधित क्षेत्र को लॉक डाउन के दायरे से बाहर रखा है. कृषि एन सरवन कुमार ने यह जानकारी दी कि मटन, अंडे, मछली की दुकान अब खुले रहेंगे.




कृषि सचिव एन सरवन कुमार ने बताया कि पशु चारा के दुकान भी खुला रहेंगे. किसी भी प्रकार के ट्रांसपोर्टेशन पर कोई रोक नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस किसी भी दुकान को खुले रहने पर उसे बंद नहीं करेगी. कृषि विभाग ने डीजीपी को भीड़ को रेगुलेट करने को कहा है. उन्होंने बताया कि दुकान बंद रहने से किसानों, पशुपालकों, मछली उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है.


कोरोना संकट के बीच किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार की ओर से यह बताया गया है कि लॉक डाउन के बीच अब किसानों को दिक्कत नहीं होगी. सरकार की ओर से यह कहा गया है कि समय रहते अब खेती का सारा काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही सुधा बूथ को दूध की सप्लाई के लिए रात 8 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया है.


बिहार सरकार के इस बड़े निर्णय के बाद सुधा बूथ रात 8 बजे तक खुला रहेंगे. इस नियम को आज से लागू किया गया है. कृषि सचिव एन सरवन कुमार ने यह जानकारी दी कि 400 से अधिक स्टॉल हैं. पटना आमीन कुल 80 दुकानें हैं. जिसे खुला रखा जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब खेती का सारा काम समय रहते पूरा कर लिया जायेगा.फसल अवशेष जलाने से किसानों के खेत खराब होते हैं. सभी डीएम को यह निर्देश दिया गया है कि फसल अवशेष जलाने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.