PATNA : कुख्यात मुचकुंद के मौत के बाद एक बार फिर से नौबतपुर का बाजार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है. कारोबारी खौफ में जी रहे हैं. अपराधी दिनदहाड़े पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहे हैं और इन सब से बेखबर पुलिस बस कार्यवाई का आश्वासन दे रही है.
मुचकुंद गिरोह को फिर से खड़ा कर रहा है किशन
जराइम की दुनिया के एस्पर्ट की माने तो मुचकुंद की मौत के किशन ने गिरोह की बागडोर अपने हाथ में ले ली है. किशन एक बार फिर से मुचकुंद गिरोह को खड़ा कर रहा है. इसके लिए बह गुर्गों की पूरी फौज तैयार कर रहा है.
बैक टू बैक दे रहा वारदात को अंजाम
किशन प्रशासन को चुनौती देते हुए बैक टू बैक वारदात को अंजाम दे रहा है. कारोबारीयों में खौफ लाने के लिए किशन वारदात को अंजाम देने के बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी करता है. 14 सितंबर को कारोबारी को गोली मारने के 11 दिन के अंदर ही उसने दूसरी वारदात को अंजाम दिया है.
आका के साथ शेयर किया फोटो और लिखा 'Boss is back'
14 सितंबर 2019 को किशन ने संगीता वस्त्रालय के दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मार दी और उसके बाद उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपने आका मुचकुंद शर्मा के साथ का एक फोटो शेयर किया और लिखा कि "Boss is back नाम याद रखना मुचकन्द शर्मा."
खौफ में जी रहे नौबतपुर के कारोबारी
बैक टू बैक नौबतपुर मे रंगदारी और गोलीबारी की घटना के बाद से कारोबारियों में खौफ का माहौल है. किशन पहले कारोबारी से रंगदारी की फोन कर रंगदारी की मांग करता है और फिर नहीं देने के बाद डराने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम देता है.
बता दें कि पटना के टॉप टेन अपराधियों की सूची में नौबतपुर का मुचकुंद नंबर वन पर था. नौबतपुर सहित पटना के कारोबारी मुचकुंद से खौफ खाते थे. जराइम की दुनिया में मुचकुंद का बड़ा नाम था. मात्र 22 साल की उम्र में मुचकुंद ने जराइम की दुनिया में अपना अलग स्थान बना लिया था और उस पर पटना पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था. मुचकुंद पर नौबतपुर, बिहटा, आरा व आसपास के थानों में हत्या, रंगदारी, गोलीबारी करने,धमकी देने और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे. जिसे पुलिस ने 13 दिसंबर 2018 को पटना के गोला रोड में मुठभेड़ में मार गिराया था.