शादी में 50 मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रक नदी में गिरा, 3 बच्चे सहित 5 की मौत; कई लापता

शादी में 50 मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रक नदी में गिरा, 3 बच्चे सहित 5 की मौत; कई लापता

DESK: इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया. मिनी ट्रक में लगभग 54 मजदूर सवार थे. सूचना के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. इनमें 3 बच्चे शामिल है. वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से दो को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.


बताया जा रहा है कि यह हादसा MP के दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में बुधवार सुबह लगभग 6 बजे हुआ. ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया. फ़िलहाल घटनास्थल पर NDRF और SDERF के 12 लोगों की टीम रेस्क्यू में जुटी है.



इस हादसे को लेकर SP प्रदीप शर्मा ने बताया, दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल है, ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार अपनी आयशर गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था, उनके ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी नीचे पलट गई. फंसे लोगों को बचाया गया है, 5 लोगों की मृत्यु हुई और 2 घायलों को अस्पताल भेजा गया है. परिजनों से पूछताछ जारी है.