मोतिहारी में जाली नोट के साथ स्कूल का संचालक गिरफ्तार, बाइक में पेट्रोल भरवाने के दौरान पकड़ा गया

मोतिहारी में जाली नोट के साथ स्कूल का संचालक गिरफ्तार, बाइक में पेट्रोल भरवाने के दौरान पकड़ा गया

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी ख़बर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से है, जहां जाली नोट के साथ एक स्कूल के संचालक को गिरफ्तार किया गया है.


ये मामला कोटवा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि स्कूल का संचालक जाली नोट के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था. तभी उसे धर दबोचा गया. 


अपने बचाव में स्कूल संचालक ने कहा कि एक छात्र के परिजन ने उसे वो रुपये स्कूल फी में दिये थे. जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के छात्र के घर छापेमारी की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.