MOTIHARI : इस वक्त बिहार में बारिश से तबाही मची हुई है. वहीं, दूसरी ओर अपराध का ग्राफ भी बढ़ा हुआ है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. अपराधी मौके से उसकी बाइक लूटकर भी फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बड़ी वारदात पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया इलाके की है. जहां NH 28 A पर शंकर ढाबा के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक सीतामढ़ी से बेतिया अपने घर जा रहा था. तभी बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मौके से क्रिमिनल उसकी बाइक लेकर भी फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि जख्मी के बयान के अनुसार तीन की संख्या में आये अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.