मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान गाना गाने लगे बुजुर्ग, बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है..

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान गाना गाने लगे बुजुर्ग, बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है..

SIWAN: ऑपरेशन चाहे शरीर के किसी अंग का हो डर तो लगता ही है। 70 साल के बुजुर्ग कृपाल को भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान डर लग रहा था। मरीज को डरा और सहमा देख ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर ने गाना गाने को कहा। फिर क्या था बुजुर्ग गुनगुनाने और दूसरी ओर उनके आंखों का ऑपरेशन भी होता रहा।


ऑपरेशन थियेटर में मोहम्मद रफी का गाना बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है गुनगुनाते बुजुर्ग मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गये। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। 


बता दें कि यह वीडियो सीवान सदर अस्पताल का है जहां एक बुजुर्ग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए एडमिट हुआ था। ऑपरेशन थियेटर में घुसते ही बुजुर्ग डर से कांपने लगे थे। बुजुर्ग को घबराते देख डॉक्टर ने ध्यान भटकाने की कोशिश की।


 उन्होंने पूछा कि बाबा गाना गा लेते हैं। तो बुजुर्ग कहता है कि हां थोड़ा गुनगुना लेते हैं। इतना सुनते ही डॉक्टर मुअज्जम अकबर उनसे कहते हैं कि जरा गाकर दिखाइए। वही दूसरी तरफ डॉक्टर उनकी आंख का ऑपरेशन कर रहे थे। डॉक्टर की आवाज सुनते ही बुजुर्ग बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है गाने लगे।