BEGUSARAI: जिले में पुलिस की लापरवाही के चलते अपराधियो के हौसले बुलंद हैं और जहां चाहे वहां घटनाओँ को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चेरिया बरियारपुर का है जहां एक मां और बेटे के मर्डर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने मामले की जांच करने गई पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इस दौरान एक समय पुलिस को अपनी जान बचाकर मौके से भागना भी पड़ा. नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना चेरिया बरियारपुर थाना इलाके के खंजापुर भवन टोली की है जहां अपराधियों ने घर में घुसकर मां और बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक की पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कई घंटे तक शव को उठने नहीं दिया.
नाराज लोगों ने घटना की हाई लेवल जांच किए जाने की मांग की है. बाद में मौके पर पहुंचकर जिले के एसपी अवकाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. हालांकि एसपी की अपील के बाद लोग मानने को तैयार नहीं थे.