RANCHI: झारखंड विधानसभा के मानसूत्र सत्र का आज चौथा दिन है। बुधवार को परीक्षा में कदाचार रोकने सहित अन्य विधेयकों पर चर्चा सदन में होगी। बता दें कि विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन के अंदर और बाहर लगातार हंगामा जारी रहा। इसी हंगामे के बीच 2023-24 का अनुपूरक बजट पास हो गया।
आज परीक्षा में कदाचार को रोकने को लेकर एवं अन्य विधेयकों पर चर्चा तो होगी ही साथ ही प्रश्नकाल के जरिये विपक्ष नियोजन नीति सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधते दिखेंगे। मंगलवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई थी।
जिसके बाद ध्वनिमत से सदन में इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पास हो गया। इस दौरान बीजेपी विधायक सदन में लगातार हंगामा करते दिखे। इस दौरान वेल में आकर बीजेपी विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। वही मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारी सरकार ने कामकाज का तरीका बदला है।