मंकीपॉक्स से भारत में पहली मौत, UAE से केरल लौटा था युवक

मंकीपॉक्स से भारत में पहली मौत, UAE से केरल लौटा था युवक

DESK: दुनिया भर में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच भारत में मंकीपॉक्स की वजह से पहली मौत की पुष्टि हुई है. केरल में जिस 22 साल के युवक की मौत हुई है, वह 22 जुलाई को भारत आया था. जानकारी के मुताबिक, भारत आने से पहले युवक ने यूएई में जांच कराई थी, जिसमें मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी. मंकीपॉक्स से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. 


जानकारी के मुताबिक, युवक 22 जुलाई को भारत आया था. वह 27 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुआ था. शनिवार को युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने यूएई में हुई जांच की रिपोर्ट अस्पताल को सौंपी, जिसके बाद महकमा सकते में आ गया. इसके बाद युवक के दोबारा नमूने लिए गए थे. सैंपल NIV पुणे भेजा गया था. वहां नतीजे पॉजिटिव आए हैं. 


वहीं, मृतक परिवार के सदस्यों व कुछ दोस्तों सहित 10 लोगों के साथ सीधे संपर्क में था. अभी तक इस मामले में 20 लोगों क्वारंटाइन किया गया है. हेल्थ स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य रेंजिनी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और घबराने की बात नहीं है. इस बीच पुन्नयूर ग्राम पंचायत के सदस्यों मंकीपॉक्स से संक्रमित एक युवक की मौत के बाद की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई है.