1st Bihar Published by: Ravi Updated Tue, 05 Nov 2019 11:22:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मोकामा रेल थाने की पुलिस त्योहार खत्म होने के बाद से टिकट दलाली को लेकर एक्टिव है. इसी मामले में रेल थाने की पुलिस ने एक शख्स को सैकड़ों रेल टिकट के साथ गिरफ्तार किया है.
मोकामा आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि अधिक पैसे लेकर रेल टिकट की दलाली की जा रही है. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए एक टिकट दलाल को सैंकड़ों टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मोकामा नगर परिषद के पारसी मोहल्ले में एक घर में छापामारी की गई जहां से भारी मात्रा में टिकट के साथ टिकट दलाल वीरू यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से रेल कर्मचारियों के मिलीभगत का भी पता लगाया जा रहा है.