मोदी सरकार पर सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर बोला हमला, कहा-देश में ना तो किसान खुश हैं और ना ही जवान

मोदी सरकार पर सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर बोला हमला, कहा-देश में ना तो किसान खुश हैं और ना ही जवान

DESK: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन के दौरान अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते थे। सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। पानीपत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पहले किसानों को बर्बाद किया गया अब जवानों को तबाह किया जा रहा है। 


केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम को गलत ठहराते हुए मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि इससे सैनिकों को बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि आज देश में न तो किसान खुश हैं और न ही जवान। सेना की भर्ती के लिए 4 साल की अग्निपथ योजना गलत है। एक सैनिक 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। 6 महीने तो वह छुट्टी पर ही रहेगा। 4 साल बाद जब उसे हटाया जाएगा तब वह कोई और काम करने की स्थिति में नहीं रहेगा। 


बता दें कि सत्यपाल मलिक इससे पहले भी कई मौकों पर केंद्र सरकार की आलोचना कर चुके हैं। किसान आंदोलन के दौरान भी उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था और आज एक बार फिर उन्होंने सरकार को घेरने का काम किया है।


केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि पहले सरकार ने किसानों को बर्बाद किया और अब जवानों की बारी है। उन्होंने कहा कि किसानों ने अभी आधी लड़ाई ही जीती है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि अभी भी एमएसपी को लेकर कानून नहीं बन सका है। 


मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने इस दौरान अपने रिटायरमेंट प्लान की भी चर्चा की। कहा कि मेरा राज्यपाल के तौर पर कार्यकाल 2 से 3 महीने में खत्म हो जाएगा। लेकिन इसके बाद भी मैं सच बोलता रहूंगा। कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। देश के किसान, जवान और समाज के हक की आवाज उठाता रहूंगा। उन्होंने यह क्लियर कर दिया है कि गवर्नर के पद से हटने के बाद वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।