मोदी सरकार पर फिर बरसे सत्यपाल मलिक, कहा-इस्तीफा जेब में रखता हूं

मोदी सरकार पर फिर बरसे सत्यपाल मलिक, कहा-इस्तीफा जेब में रखता हूं

DESK: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कहा कि जब तक एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं मिलेगा तब तक किसानों की समस्याएं कम नहीं होगी। अब यदि एमएसपी पर बात नहीं मानी गयी तो किसान और सरकार के बीच बड़ी लड़ाई होगी और इस लड़ाई में हम भी शामिल होंगे क्योंकि इस्तीफा हम जेब में रखते हैं। 


बता दें कि एमएसपी को लेकर बीते दिनों भी उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि एमएसपी क्यों नहीं लागू किया जा रहा है। यह कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दोस्त अडानी है जो पांच साल में एशिया का सबसे मालदार व्यक्ति बन गया है। 


गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि यदि एमएसपी लागू नहीं हुआ तो एक बार फिर किसान और सरकार के बीच लड़ाई होगी। किसानों को ना ईडी भेजकर डरा सकोंगे ना इनकम टैक्स वालों को ही भेजकर कुछ कर पाओंगे। किसानों की हालत पहले से ही खराब है इसलिए अब किसान लड़ेगा और अपना हक हासिल करेगा।