मोदी जी ने देश को 4 चीजें दीं, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और जुमलेबाजी : तेजस्वी

मोदी जी ने देश को 4 चीजें दीं, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और जुमलेबाजी : तेजस्वी

JAMUI : जमुई में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आगामी 19 अप्रैल को होने हैं। इससे पहले सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जोरशोर से लगे हुए हैं। जमुई में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से अरुण भारती और राजद से अर्चना रविदास चुनाव के मैदान में हैं। राजद प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने तेजस्वी यादव मंगलवार को जमुई आए थे। जमुई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को पहले महंगाई डायन लगती थी, अब महबूबा बन गई है। तेजस्वी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर कई सवाल उठाए और लोकल बनाम बाहरी के बीच का अंतर भी बताया। 


जमुई में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा के संबोधित करते हुए कहा कि इस बार आरजेडी ने स्थानीय प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि एनडीए के लोगों ने जमुई को अपना प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। यहां बाहरी उम्मीदवार दिए जाते हैं। जो आते हैं और जीतकर चले जाते हैं। फिर दोबारा मुड़कर नहीं देखते। उन्होंने कहा कि लोकल कैंडिडेट जीतेगा और तब किसी को कोई तकलीफ होगी तो आपसे मिलने पहुंच जाएगा। लेकिन बाहरी कहां से मिलेगा? चिराग पासवान ने अपने जीजा जी को  टिकट दिया है। तेजस्वी ने जमुई की जनता से कहा कि चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती मेहमान हैं। बस हाथ जोड़कर स्वागत कीजिए। आपकी बेटी को राजद ने टिकट दिया है, आप इन्हें जिताइए।


उन्होंने कहा कि मेहमान को टिकट दिया गया है। मेहमान का मतलब जान न पहचान मैं तेरा मेहमान। इसलिए जब भी वोट कीजिए तो सोच समझ कर कीजिए। नहीं तो अगले 5 साल तक पछताएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 17 साल से नीतीश कुमार की बिहार में सरकार है। 10 साल से केंद्र में मोदी जी की सरकार है। तेजस्वी ने इस दौरान बेरोजगारी, किसान, शिक्षा बेरोजगारी और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सवाल उठाए। कहा कि लालटेन पर बटन दवाइए, फिर काम देखिए। हम 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहे तो 5 लाख लोगों को नौकरी दिए। नरेंद्र मोदी 10 साल में 50 हजार लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाए। सबसे ज्यादा बहाली सेना और रेलवे में निकली थी। आज रेलवे को भी बेच दिया गया। 8 साल हो गए कोई बड़ी वैकेंसी नहीं निकली है। हम हमेशा कहते थे कि 10 लाख नौकरी देंगे। 


चाचा नीतीश कुमार कहते थे कहां से दोगे, अपने बाप के घर से पैसा लाओगे। चाचा पलट गए, धोखा दे दिए। तेजस्वी ने बीजेपी को लेकर कहा कि पहले महंगाई डायन थी, अब महबूबा लगने लगी है। हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगी। जो गरीब परिवार की बहने हैं, उन्हें हर साल एक लाख रुपये दिये जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी ने देश को चार चीजे दी है। बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और जुमलेबाजी।


तेजस्वी ने संविधान खतरे में होने पर भी सवाल उठाये और कहा कि भाजपा के जितने भी उम्मीदवार हैं, देशभर में खुलेआम कह रहे हैं कि संविधान को खत्म कर देंगे। मोदी जी चुप हैं। यानी उनकी सहमति है। मोदी जी क्यों नहीं करवाई कर रहे हैं। जो लोग संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं। उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। केवल जुमलेबाजी से काम नहीं चलता है।