BHAGALPUR : बिहार हमेशा से ही अपने अजीबोगरीब चीजों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। यहां कभी मोबाइल टावर की चोरी कर ली जाती है तो कभी रेल की पटरिया और इंजन तक कर उड़ा ले जाते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इस शराबबंदी वाले राज्य में चूहा शराब की बोतलों को गटक जाते हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकलकर सामने आया है जहां थाने के अंदर से ही 100 राउंड कारतूस की चोरी हो गई और थाने के जवानों को इस बात की भनक तक नहीं लगी। इसके बाद अब इस घटना को लेकर सभी तरफ चर्चा की जा रही है।
दरअसल, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाने की पुलिस बैरक से बीएमपी जवान की कारतूस से भरी मैगजीन और मोबाइल चोरी हो गया और जवान को पता तक नहीं चला। अब इस मामले में 2 एसआई और एक होमगार्ड को सस्पेंड किया गया है। इस घटना के बाद आस - पास के लोगों में चर्चा की बाजार तेज है कि आखिर थाने के अंदर चोरी हुई यो कैसे हुई?
मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाने से बीएमपी जवान की गोलियों से भरी मैगजीन चोरी हो गई। जिसमें 100 राउंड कारतूस थे। और जवान को चोरी की भनक तक नहीं लगी। जब काफी देर बात बीएमपी जवान ने देखा कि उनके गोलियों से भरी मैगजीन चोरी हो गई और साथ ही साथ मोबाइल फ़ोन की भी चोरी कर ली गयी है तो उन्हें होश उड़ गए। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में 10 घंटे के भीतर आरोपी लड़के को पकड़ लिया है।
पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भिमकित्ता गांव से कुंदन चौधरी को 5 गोली, मोबाइल और अन्य सामान के साथ दबोचा। वो उप सरपंच का पति है। एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि अन्य सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 2 एसआई, एक होमगार्ड जवान को निलंबित किया गया है। जबकि 5 बीएमपी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा जाएगा।एसएसपी ने थाने में विधि व्यवस्था डीएसपी और थानेदार से घटना के बारे में जानकारी ली। डीएसपी की रिपोर्ट पर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई।
डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पायल चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपित लड़का नाबालिग था। इस कारण उसे हाजत में न रखकर सिरिस्ता में रखा गया था। इसका फायदा उठाकर वह भाग निकला था। वह पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण भागने में सफल रहा। थाने के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी आरोपी लड़के की गतिविधि कैद हुई थी।
उधर, भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि कुंदन चौधरी का आपराधिक इतिहास है। बालू वाहनों से रंगदारी वसूलने का काम करता था। इसके अलावा उस पर विभिन्न स्थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट, रंगदारी, बमबाजी शामिल हैं। गोली चोरी मामले में एक बालक को निरूद्ध जबकि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की गई है। टीम में शामिल डीएसपी समेत अन्य को पुरस्कृत किया जाएगा।