मिशन 2024 की तैयारी में जुटे नीतीश को BJP ने दिया बड़ा झटका, मणिपुर में JDU के विधायकों को अपने साथ किया

मिशन 2024 की तैयारी में जुटे नीतीश को BJP ने दिया बड़ा झटका, मणिपुर में JDU के विधायकों को अपने साथ किया

DESK : मिशन 2024 की तैयारी में जुटे नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। मणिपुर में जेडीयू को यह बड़ा झटका लगा है मणिपुर में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और वहां जेडीयू के छह में से पांच विधायक अब बीजेपी के सदस्य हो गए हैं। बीजेपी का दामन थामने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं। एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जेडीयू में शामिल हो गये थे और जीत दर्ज किया था।



ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मणिपुर में जेडीयू के विधायक बीजेपी में शामिल हुए हो। इससे पहले भी मणिपुर में यह हो चुका है। एक तरफ जहां नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बिहार में बीजेपी को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने होम्योपैथी वाली शैली में बीजेपी का इलाज करने का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी नहीं मणिपुर में जेडीयू का ऑपरेशन कर दिया है।



मणिपुर में विधायकों की टूट से जेडीयू तिलमिलाया हुआ है। आज जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होनी है। ऐसे में यह मामला और ज्यादा गरमाया हुआ नजर आएगा। बीजेपी ने बड़ी सटीक टाइमिंग के साथ जेडीयू के विधायकों को अपने पाले में किया है। बिहार में नीतीश कुमार जो काम दूसरे छोटे दलों के साथ करते रहे उनकी पार्टी के विधायकों को अपने दल में शामिल कराते रहे, वही काम नीतीश कुमार की पार्टी के साथ बीजेपी ने मणिपुर में लगातार दूसरी बार किया है। बीजेपी के इस ऑपरेशन से जेडीयू के राष्ट्रीय पार्टी बनने के मिशन को भी बड़ा झटका लगा है, साथ ही साथ अघोषित तौर पर पीएम की उम्मीदवारी में जुटे नीतीश कुमार के लिए यह हालिया वक्त में सबसे बड़ा सेट बैक है।