मीसा भारती ने नरेंद्र मोदी को बूढ़ा बताया, कहा-अग्निवीर 4 साल में रिटायर और 75 साल के प्रधानमंत्री को चाहिए तीसरा मौका

मीसा भारती ने नरेंद्र मोदी को बूढ़ा बताया, कहा-अग्निवीर 4 साल में रिटायर और 75 साल के प्रधानमंत्री को चाहिए तीसरा मौका

PATNA: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मनेर विधानसभा के बिहटा प्रखंड में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मीसा भारती ने इस दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। मीसा भारती ने इस दौरान पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी भी की। 


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री 75 वर्ष के हो गये दो बार देश ने मौका दिया। 10 साल से देश पर राज किया उन्होंने नौजवानों के लिए क्या किया? अग्निवीर योजना लेकर आये हैं जिसमें चार साल बाद नौजवान भाई रिटायर होकर घर में बैठेगा और ये बूढ़ा प्रधानमंत्री 75 वर्ष में एक और मौका मांग रहा है। प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि 18 साल में बच्चा जाएगा देश की सेवा करेगा और जैसे ही वो 22 साल को होगा तो रिटायर करके घर भेज दिया जाएगा और प्रधानमंत्री 75 साल के होने जा रहे है इनको तीसरा टर्म भी चाहिए। 


इस देश की जनता मुर्ख नहीं है सब जानती है। आप देश को कहां से कहां ले गये। आपको किसानो की मदद करनी चाहिए थी आपने अंबानी और अडाणी जैसे पुंजीपतियों की मदद करने में लग गये। यह देश का चुनाव है यह देश और संविधान आरक्षण को बचाने का संविधान है। मोदी जी अब 400 पार का नारा नहीं लगा रहे हैं क्योंकि देश की जनता ने 400 पार की हवा निकालकर रख दी है।  


मीसा भारती ने आगे कहा कि इस देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को दो बार मौका दिया था। दस साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने जनता से कई वादे भी किये लेकिन आज तक उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने जनता को ठगने का काम किया है। 2014 और 2019 में उन्होंने कई घोषणा की। दो करोड़ नौकरी देने का वादा, 15-15 लाख खाते में आएंगे, किसानों की आय दोगुनी करने, महिलाओं से महंगाई कम करने का वादा किया गया लेकिन इनमें से एक भी वादा आज तक मोदी जी ने पूरा नहीं किया। जबकि इंडिया गठबंधन जनसारोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर आपके बीच जाएंगे। हमारी सरकार बनी तो हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे, बेरोजगारों को रोजगार देंगे, महिलाओं को साल में एक लाख सहायता राशि देंगे। 200 यूनिट बिजली फ्री करेंगे। नौजवानों को एक करोड़ रोजगार देंगे।