VAISHALI : बिहार में कानून व्यवस्था की जमीनी हकीकत का एहसास केंद्र सरकार के मंत्रियों को भी होने लगा है। सूबे में अपराधी कितने बेखौफ हैं इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के एक रिश्तेदार को अपराधियों ने गुरुवार की रात गोली मार दी। घटना हाजीपुर- जंदाहा मार्ग पर बरांटी ओपी स्थित काशीपुर चाकबीबी गांव के पास हुई जहां कारोबारी शिवचंद्र सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी।
शिवचंद्र सिंह बिदुपुर स्थित ऊंचीडीह गांव के रहने वाले हैं। वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के रिश्तेदार बताए जाते हैं। बिदुपुर स्टेशन के पास शिवचंद्र सिंह की सीमेंट की दुकान हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम वह दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे तभी काशीपुर चकबीबी गांव के निकट बाइक सवार अपराधियों ने उनका रास्ता रोक लिया। अपराधियों ने शिवचंद्र सिंह की बाइक लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी।
शिवचंद्र सिंह के पैर में गोली लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से निकल भागे। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इलाज के लिए घायल शिवचंद्र सिंह को अस्पताल ले जाया गया। बरांटी ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार के साथ हुई इस घटना के बाद महुआ एसडीपीओ नुरुल हक ने कहा है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को दबोच लेगी।