मिलन समारोह में तेजस्वी के सामने हेमंत सोरेन के खिलाफ उठी आवाज, आरजेडी नेता ने कहा- सोरेन परिवार आदिवासी विरोधी

मिलन समारोह में तेजस्वी के सामने हेमंत सोरेन के खिलाफ उठी आवाज, आरजेडी नेता ने कहा- सोरेन परिवार आदिवासी विरोधी

RANCHI: रांची के हरमू कार्निवाल मैदान में हुए आरजेडी के मिलन समारोह में सोरेन परिवार के खिलाफ आवाज उठी। आरजेडी में शामिल हुए दुमका से आये मुकुंद नायक ने हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन पर दुमका के आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। संताल परगना से आये मुकुंद जब बोल रहे थे तो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे।


मुकुंद नायक ने कहा कि मैंं संताल परगना के दुमका से आता हूं जहां से झारखंड की राजनीति शुरू होती है। दुमका का जामा विधानसभा क्षेत्र मेरी जन्मभूमि है जहां से शिबू सोरेन पहली बार चुनाव लड़े थे। आज जेएमएम सत्ता में हैं तो आरजेडी के सपोर्ट वोट से है, लेकिन संताल परगना में जिस आदिवासी के वोट से सरकार बनी है वो आदिवासी नारकीय जीवन जी रहे है। शिक्षा और स्वास्थ्य बदहाल हैं लोग पलायन करने को मजबूर हैं। 


मुकुंद यादव ने तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा कि वहां से आरजेडी क्यों नहीं चुनाव लड़ती है, आदिवासियों के बीच हमारी जड़ मजबूत है। वहां पर आदिवासी फूटबॉल की तरह लात मारे जाते है, कभी जेएमएम की ओर तो कभी बीजेपी की ओर। दोनों पार्टी सिर्फ वादा करती है निभाती नहीं है। आरजेडी वहां एक विकल्प बन सकती है, मैं वादा करता हूं अभी वहां पार्टी का दफ्तर है झोपड़ी में चल रहा है जिसे मैं महल बना दूंगा। संताल परगना से आरजेडी मुख्यमंत्री देगा।