DESK: मिजोरम से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आइजोल में अंडर कंस्ट्रक्शन रेल ब्रिज के अचानक गिरने से 17 लोगों की मौत हो गयी। वही 40 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी गयी है। जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
निर्माणाधीन रेल पुल की ऊंचाई 104 मीटर है जो दिल्ली के कुतुब मीनार से 42 मीटर ज्यादा ऊंचा है। पीएम मोदी और मिजोरम के सीएम जोरमथांगा इस घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआजवा दिये जाने की घोषणा की है। वही घायलों को 50 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने कहा कि मिजोरम में पुल हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।