मिग-21 क्रैश: घर पर फाइटर जेट गिरने से चार लोगों की मौत, पायलट सेफ

मिग-21 क्रैश: घर पर फाइटर जेट गिरने से चार लोगों की मौत, पायलट सेफ

DESK: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग-21 विमान सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है और तीन लोग घायल हो गए. फिलाहाल विमान का पायलट सुरक्षित है. वायुसेना के मुताबिक यह विमान नियम‍ित प्रशिक्षण उड़ान पर था और  क्रैश हो गया. विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गांव के एक घर पर गिरा. जिससे हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. 


घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ के बहलोलनगर में यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वही जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि लड़ाकू विमान रत्ती राम के घर पर ग‍िरा जिसमें उनकी पत्नी और दो अन्य महिलाओं की मौत हो गयी और तीन घायल हो गये. उन्होंने कहा कि शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक रत्ती राम का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और पास के घर को भी नुकसान पहुंचा है.


वही इस घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन प्रशासन के लोगों को शव नहीं उठाने दे रहे हैं. साथ ही प्रशासन का विरोध जताते हुए लिखित मुआवजे की मांग की है. साथ ही कहा कि जब तक लिखित में भरोसा नहीं मिलता, शव को नहीं उठाने देंगे.