Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता Bihar minor girl trafficking: बिहार की गरीब लड़कियाँ बन रही हैं मानव तस्करी का शिकार... हरियाणा और राजस्थान में बेच रहे हैं दलाल! Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक
DESK : उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग के तरफ से चुनाव तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। जिसके बाद अब राजनीतिक दलों द्वारा इस सीट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। यह सीट सामजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के मौत के बाद खाली हुई है। इस सीट को लेकर इस बार सापा ने मुलायम सिंह यादव की बहु डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब इसी कड़ी में एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर जदयू ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। जदयू ने इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को अपना समर्थन देने का एलान किया है। जदयू ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम को मजबूती प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। ताकि, जदयू की जो मुहीम है उसमें सफलता मिल सके।
बता दें कि, यह सीट समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का परंपरागत सीट रहा है। वह सीट पर हमेशा से जीत हासिल करते हुए आ रहे थे। लेकिन, पिछले दिनों हुई उनकी मौत के बाद यह खाली हो गई थी। ऐसे में चुनाव आयोग ने इस सीट को लेकर उपचुनाव करवाने का एलान किया और चुनाव तारीख की घोषणा की, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने इस परंपरागत सीट को लेकर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया। जिसके बाद अब जदयू ने इनको अपना समर्थन देने का निर्णय लिया। जबकि इससे पहले कांग्रेस और ओबेसी की पार्टी ने भी यह एलान किया है कि वो भी इस सीट पर मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए डिंपल को अपना समर्थन देंगे।
इधर, भाजपा ने समाजवादी पार्टी के गढ़ में सेंधमारी के लिए एक समय में मुलायम सिंह यादव के शिष्य रहे रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। बताया जाता है कि यह शिवपाल सिंह यादव के भी काफी करीबी रहे हैं। इसके साथ ही उनका मानना है कि नेताजी का उनपर आशीर्वाद है. तभी इतने बड़े दल ने टिकट मिला है। गौरतलब हो कि , मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए आगामी 5 दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए कल तक नामांकन होना है। जबकि इसके बाद स्कूटनी शुरू किया जाएगा। उसके बाद 8 दिसंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।