DESK: भीषण हादसे से जुड़ी हुई इस वक्त बड़ी खबर उत्तराखंड के चंपावत जिले से आ रही है, जहां पूर्णागिरी मेले में पहुंची तीन महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में सात लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के शिकार हुए सभी लोग यूपी के बहराइच और बदायूं के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
चंपावत जिले के टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी मेला क्षेत्र के थुलीगढ़ में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे के बाद मेले में भगदड़ मच गई। हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर बस को सड़क किनारे खड़ा कर रहा था। इस दौरान बस रुकने के बजाय तीर्थ यात्रियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए और घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
हादसे के शिकार हुए लोगों में बहराइच के सोहराव निवासी 29 वर्षीय माया राम, 43 वर्षीय बद्रीनाथ और 30 वर्षीय रामदेई और बदायूं जिले के बिल्सी निवासी 20 वर्षीय नेत्रवती और 26 वर्षीय अमरावती शामिल हैं। जबकि घायलों की पहचान बदायूं की प्रियांशी, कौशल्या देवी, राधिका, रामसूरत, पार्वती देवी, सरोज और कुसुम के रूप में हुई है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज कराया जा रहा है।