DESK: इस बार लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले लड़ रही है। इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन से बसपा का मुकाबला है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। मायावती ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें 16 में से 7 टिकट मुसलमानों को दिया है। देखिये किस लोकसभा सीट से किसे मायावती ने टिकट दिया?
सहारनपुर से माजिद अली, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी,रामपुर से जीशान खां, सम्भल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, आंवला से आबिद अली और पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू जैसे मुस्लिम चेहरे को मायावती ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। 16 उम्मीदवारों में से 7 मुस्लिम प्रत्याशियों को बहुजन समाज पार्टी ने टिकट दिया है।