सुबह में पहली और शाम में दूसरी लिस्ट: 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची मायावती ने की जारी

सुबह में पहली और शाम में दूसरी लिस्ट:  9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची मायावती ने की जारी

DESK: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आज सुबह 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी वही शाम होते-होते 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गयी है। मायावती ने बीएसपी के 25 उम्मीदवारों की लिस्ट अभी तक जारी की है। इस बार लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले लड़ रही है। इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन से बसपा का मुकाबला है। 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। मायावती ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट रविवार की सुबह जारी की। जिसमें 16 में से 7 टिकट मुसलमानों को दिया है। सहारनपुर से माजिद अली, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी,रामपुर से जीशान खां, सम्भल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, आंवला से आबिद अली और पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू जैसे मुस्लिम चेहरे को मायावती ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। 16 उम्मीदवारों में से 7 मुस्लिम प्रत्याशियों को बहुजन समाज पार्टी ने टिकट दिया है।  


वही दूसरी लिस्ट में हाथरस-हेमबाबू धनगर, मथुरा- कमलकांत उपमन्यू, आगरा-पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी-राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद-सतेंद्र जैन सौली, इटावा-सारिका सिंह बघेल, कानपुर-कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर-राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन-सुरेश चंद्र गौतम का नाम शामिल है। देखिये पूरी लिस्ट..