मौसम विभाग ने साइक्लोन सर्किल का जारी किया अलर्ट, इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने साइक्लोन सर्किल का जारी किया अलर्ट, इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

PATNA : मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. 24 घंटे के अंदर साइक्लोन सर्किल का इलाका झारखंड, मध्यप्रदेश, के साथ ही साथ उत्तर बिहार के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से पह भी असर डालना शुरू कर चुका है. 

जिसके कारण 29 अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. वहीं पटना में रविवार की सुबह 4 बजे ही कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. 


मौसम विभाग ने 24 घंटे के अंदर शिवहर, मधुबनी,  सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और दरभंगा के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 26 और 27 को बिहार के उत्तरी- मध्य और उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में आंधी-तूफान की आशंका है. वहीं 28 और 29 अप्रैल को राज्य के सभी हिस्सो में हल्की बारिश की संभावना है.