मौर्या कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Wed, 20 Jan 2021 09:33:17 AM IST

मौर्या कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां मौर्या कॉम्पलेक्स में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि मौर्या कॉम्पलेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर यह आग लगी है और वहां मौजूद कई दुकान आग की चपेट में आ गई है. 

आग लगने  की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने में जुट गई है.  लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं मौर्या कॉम्पलेक्स में आग लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है. 

अगलगी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दुकानदारों में आक्रोश है. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले ही सेकेंड फ्लोर पर मेयर का चैंबर बनाया गया है. उपर बनाए गए बाथरुम से पानी लिक करता है और नीचे के दुकान में आता है. इसे लेकर कई बार ठेकेदार को कहा गया था पर किसी ने कुछ नहीं किया. मंगलवार को भी मेयर के बेटे को फोन कर शिकायत की गई थी और उन्होंने ठीक कराने की बात कही थी. लेकिन उससे पहले ही पानी टपकने से बिजली शॉर्ट सर्किट कर गया और दुकान में आग लग गई.