मरना पसंद करेंगे लेकिन 20 साल पहले वाली गलती नहीं करेंगे,बोले पप्पू यादव..किसी कीमत पर पूर्णिया सीट नहीं छोड़ेंगे

मरना पसंद करेंगे लेकिन 20 साल पहले वाली गलती नहीं करेंगे,बोले पप्पू यादव..किसी कीमत पर पूर्णिया सीट नहीं छोड़ेंगे

PURNEA: जेडीयू से राजद में आईं बीमा भारती ने पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा किया। बीमा भारती ने पूर्णिया में इस बात का खुलासा किया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें सिंबल दे दिया है। अब वो राजद की टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेगी। 3 अप्रैल को वो नॉमिनेशन करने जा रही है। पप्पू यादव महागठबंधन के नेता हैं वे हमारे चुनाव प्रचार में साथ रहेंगे। पूर्णिया की जनता पर पूरा विश्वास है कि वो इस बार हमें मौका देगी। एक तरफ बीमा भारती राजद की ओर से टिकट मिलने का दावा कर रही है वही पप्पू यादव भी किसी भी कीमत पर पूर्णिया से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। 


पूर्णिया में होली मिलन समारोह में वहां की जनता को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। 20 साल पहले उन्होंने जो गलती है वो दोबारा गलती नहीं करेंगे। पूर्णिया से वो चुनाव जरूर लड़ेंगे। 


कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने आगे कहा कि लालू-तेजस्वी ने मधेपुरा और सुपौल में लड़ने का प्रपोजल दिया। तब हमने कह दिया था कि मधेपुरा और सुपौल में जिसकों टिकट देंगे हम प्रयास करेंगे कि किसी भी कीमत पर दोनों सीट महागठबंधन की झोली में आए। जो हमसे हो सकेगा हम करेंगे। लेकिन पूर्णिया सीट हम नहीं छोड़ सकते। जो बीस साल पहले गलती हुई वो गलती अब पप्पू यादव नहीं करेगा। अब मरना पसंद करेंगे लेकिन फिर से वो गलती नहीं करेंगे। पूर्णिया सीट हम कभी नहीं छोड़ेंगे। 


पप्पू यादव ने बताया कि लालू यादव ने पिछले दिनों कहा था कि आरजेडी ज्वाइन कर लो लेकिन हमने उस वक्त यह कहा था कि कांग्रेस ने बुलाया है उनसे बात पहले कर लेते हैं फिर हम आपसे बात करेंगे। लालू ने जब मधेपुरा से लड़ने की बात कही तब हमने कहा कि पूर्णिया से ही चुनाव लड़ेंगे। पूर्णिया नहीं छोड़ सकते। तेजस्वी यादव को भी कह दिया कि आप मुख्यमंत्री बनिये हम आपके साथ खड़े रहेंगे लेकिन पूर्णिया हमसे अलग नहीं कीजिए। जिसके बाद प्रियंका गांधी का फोन आया और मैंने दिल्ली में ही कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया। प्रियंका जी के विश्वास और राहुल गांधी के प्रेम के कारण हमने बेटे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये।