मरीन ड्राइव पर चलेंगे पब्लिक ऑटो, अप्रैल से गांधी मैदान से हाजीपुर तक मिलेगी सुविधा, रेट भी तय

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Feb 2023 09:47:06 AM IST

मरीन ड्राइव पर चलेंगे पब्लिक ऑटो, अप्रैल से गांधी मैदान से हाजीपुर तक मिलेगी सुविधा, रेट भी तय

- फ़ोटो

PATNA  : पटना की खूबसूरती में शामिल मरीन ड्राइव पर अब लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने वाली है। अब बिहार के लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पहले से अधिक सुविधा मिलने वाली है।


दरअसल, गांधी मैदान से गंगा पाथवे होते हुए दीघा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशन तक अप्रैल माह से ऑटो का परिचालन किया जाएगा। इसका लाभ पटना और गंगा नदी पार रहने वाले लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही दीघा, गांधी मैदान, राजपुरपुल, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्रा कॉलोनी सहित अशोक राजपथ से सटे बसे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सोनपुर और हाजीपुर आने - जाने के लिए स्टेशन गोलंबर जाकर ऑटो पकड़ने की जरूरत नहीं होगी।  इन्हें गांधी मैदान या दीघा से ही ऑटो मिल जाएगा। 


इसके साथ ही साथ अब लोगों को मरीन ड्राइव पर भी जाने लिए प्राइवेट गाड़ियों का उपयोग नहीं करना होगा बल्कि अब उन्हें यहां जाने के लिए पब्लिक गाड़ी भी मिल जाएंगे। प्रीपेड और शेयरिंग भाड़ा दोनों चलेगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर ऑटो चालक को से बातचीत हो गई है। प्रशासनिक अनुमति मिलते ही 1 अप्रैल से लोगों को सुविधा मिलने लगेगी। 


आपको बताते चलें कि, गांधी मैदान से मरीन ड्राइव के लिए किराया ₹20 होगा। जबकी दीघा के लिए भी किराया ₹20 होगा। रिजर्व किराया 200 रूपया होगा। सोनपुर का किराया ₹50 होगा प्रीपेड किराया 350 रूपया होगा। हाजीपुर स्टेशन का भाड़ा 70 रूपया होगा। रिजर्व करने पर ₹500 देने होंगे। इससे पहले पटना जंक्शन से हाजीपुर का किराया ₹50 है जबकि रिजर्व करने पर ₹350 देने होते हैं।