UDAIPUR: मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक कार चालक अपने ही कुत्ते को अपनी कार के पीछे सस्सी से बांध कर घसीटता हुआ ले जा रहा है.
दरअसल ये घटना राजस्थान के उदयपुर की बताई जा रही है. जिस कार के पीछे कुत्ते को बांध कर घसीटते हुए लेकर जा रहा है उस कार का नंबर RJ 27-CA-7595 बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि जब ये कार एक पशु प्रेमी के सामने से गुजर रहा था तब उसने ये वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद कार मालिक की लोग खूब निंदा कर रहे है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बेजुबान जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्थान की ओर से उदयपुर के सुखेर थाने में कार मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज कराया गया है.