मानसून सत्र की शुरुआत के पहले बोले पीएम मोदी.. संसद के बाहर और अंदर दोनों जगह गर्मी है

मानसून सत्र की शुरुआत के पहले बोले पीएम मोदी.. संसद के बाहर और अंदर दोनों जगह गर्मी है

DELHI : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र की शुरुआत के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब संसद भवन पहुंचे तो उन्होंने अपना संदेश दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के मानसून सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव इसी सत्र के दौरान पूरा करा लिया जाएगा. आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इस लिहाज से यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण है.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश की शुरुआत इस बात से की है कि दिल्ली में भले ही अब अब मौसम बदल रहा हो, लेकिन संसद के बाहर और अंदर दोनों जगहों पर गर्मी देखने को मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौर में 15 अगस्त और आने वाले 25 सालों का एक खास महत्व है. हमारा देश स्वतंत्रता के 100 साल पूरे करेगा और इस यात्रा को तय करने के लिए हमने कई संकल्प लिए हैं.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसद के सत्र के दौरान सभी प्रतिनिधियों को अपने दायित्वों का ज्ञान होना चाहिए. इतना ही नहीं सत्र की कार्यवाही कैसे बेहतर तरीके से चले इसे सभी को सुनिश्चित करना होगा. सदन को प्रोडक्टिव और फ्रूटफुल बनाए रखने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को योगदान करना होगा.