मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ी, 5 अप्रैल तक जेल में गुजारनी होगी रात

मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ी, 5 अप्रैल तक जेल में गुजारनी होगी रात

DELHI : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष  सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन्हें राजधानी दिल्ली की राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसका मतलब है साफ़ है कि, शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए मनीष  सिसोदिया को कम से कम 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा।


दरअसल, बुधवार यानी आज ईडी ने कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर सिसोदिया को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इसबार उन्हें ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों ओर से दलीलें सुनने के बाद  सिसोदिया को 14 दिनों तक न्यायि हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इससे पहले भी सीबीआई केस में कोर्ट ने उन्हें 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था।


ईडी ने अदालत में कहा कि, उनकी पूछताछ फिलहाल के लिए पूरी हो गई है। इसलिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए। यदि आगे पूछताछ की जरूरत होगी तो वह दोबारा सिसोदिया को रिमांड पर लेने के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। 


आपको बता दें कि, मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। यहां पूछताछ के बाद 9 मार्च को ईडी ने उन्हें अपने गिरफ्त में ले लिया था।