1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Feb 2023 06:28:20 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है। दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि दिल्ली के कारागार मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोनों आम आदमी पार्टी के नेता हैं। इन दिनों दोनों विवादों में घिरे हुए हैं। मनीष सिसोदिया सीबीआई रिमांड पर हैं जबकि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।