मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच अब CBI करेगी, जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया उसे पुलिस ने सीबीआई को सौंपा

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच अब CBI करेगी, जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया उसे पुलिस ने सीबीआई को सौंपा

DESK: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया है। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। वही जिस मोबाइल से महिलाओं का वीडियो बनाया गया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद मोबाइल को पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया है। वही वीडियो बनाने वाले शख्स को भी गिरफ्तार किया है। 


बता दें कि मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था।  जबकि यह वीडियो 4 मई को बनाया गया था। वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में इसे लेकर प्रदर्शन होने लगा। लोग इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करने लगे और आरोपियों को सजा दिये जाने की मांग दोहराने लगे। मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए 35 हजार जवानों को तैनात किया गया। 


अब इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया है। वही इस मामले की सुनवाई अब मणिपुर के बाहर असम में होगी। गृह मंत्रालय के अधिकारी मैतई और कुकी समुदार के नेताओं के संपर्क में है। उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही बातचीत में कोई सफलता मिलेगी। खुद गृह मंत्री अमित शाह दोनों समुदाय के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।  यहां कि स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी जा रही है। बता दे कि मणिपुर हिंसा के अब तक 6 मामले सीबीआई को सौंपे जा चुके हैं। यह सातवां केस है जिसे सीबीआई के हवाले किया गया है।