स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रधान सचिव के कोरोना मरीजों के आंकड़े अलग-अलग, लोगों ने किया ट्रोल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रधान सचिव के कोरोना मरीजों के आंकड़े अलग-अलग, लोगों ने किया ट्रोल

PATNA: कोरोना मरीजों की संख्या बताने में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के आंकड़े अलग-अलग आ रहे हैं. इससे लोगों में कंफ्यूजन हो रहा है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया में लोग सवाल उठा रहे है कि आंकड़ा किसका सही है.



मंगल पांडेय बताए 47

वैसे तो बिहार में नए कोरोना मरीजों का अपडेट संजय कुमार ही देते हैं, लेकिन आज सुबह मंगल पांडेय ने ट्वीट किया कर बताया कि बिहार में कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं. किस जिले और कहा कि मरीज थे उसके बारे में मंगल पांडेय ने कोई जानकारी नहीं दी. कई लोग ट्वीट कर इसकी लिस्ट और जानकारी भी मांगी. 



संजय कुमार ने आंकड़ा बताया 46

मंगल पांडेय के जानकारी देने के तीन घंटे के बाद संजय कुमार ट्वीट किया. मरीजों की संख्या 46 बताया. साथ में मरीजों की सूची भी डाल दी. संजय कुमार से भी लोग पूछने लगे कि मंगल पांडेय का आंकड़ा और आपके आंकड़ा में अंतर क्यों है. आखिर किसको सही माना जाए.