PATNA : पटना में एक शख्स की जान सेक्स वीडियो देखकर उसकी नकल करने में चली गई. पाटलीपुत्रा थाना के नेहरू नगर में एक मेडिकल कंपनी में 34 साल के मेडिकल रिप्रेजेंटिटिव की मौत सेक्स वीडियो देखकर उसकी नकल करने के दौरान हो गई.
एसएसएल की टीम ने जब सौरभ(बदला हुआ नाम) का मोबाइल खंगाला तो पाया कि उसके मोबाइल में सेक्स वीडियो है और सौरभ की मौत के सारे पहले देखने के बाद यह नतीजा निकाला गया कि निश्चित तौर पर सौरभ इस वीडियो का ही नकल कर रहा था और गलती से उसकी गर्दन उसकी गमछी से दब गई जिससे वजह से उसकी मौत हो गई.