ममता सरकार के दो मंत्रियों के ठिकानों पर ED की रेड, मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के घर से मिले 20 करोड़ कैश

ममता सरकार के दो मंत्रियों के ठिकानों पर ED की रेड, मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के घर से मिले 20 करोड़ कैश

DESK: शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घिरती जा रही है। ईडी की टीम ने आज कोलकाता में दो मंत्रियों के घर छापेमारी की। मंत्री पार्थ चटर्जी और पूर्व मंत्री परेश अधिकारी के घरों पर एक साथ छापेमारी की गयी। 


इस दौरान मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी ने 20 करोड़ कैश बरामद किये हैं। 20 करोड़ रुपये गिनने के लिए ईडी को पैसे गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ गयी। एक साथ इतना सारा कैश मिलने से अधिकारी भी हैरान थे। 


मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम छापेमारी के लिए शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे पार्थ चटर्जी के आवास नकतला पहुंची थी। तीन घंटे तक पार्थ चटर्जी के घर पर छापेमारी की गयी। 


इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया था। पार्थ चटर्जी के बारे में बता दें कि वे अभी बंगाल सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं। जब शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ था तब पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे।