ममता के बयान से JDU उत्साहित, कहा.. विपक्षी नेता अपना स्वार्थ छोड़ें तो BJP हारेगी

ममता के बयान से JDU उत्साहित, कहा.. विपक्षी नेता अपना स्वार्थ छोड़ें तो BJP हारेगी

PATNA : 2024 के मिशन पर विपक्षी एकजुटता बनाने निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे से वापस आ चुके हैं. नीतीश कुमार ने विपक्षी दल के नेताओं से दिल्ली में 3 दिनों तक मुलाकात की नीतीश का अनुभव कुछ खट्टा रहा तो कुछ मीठा. कुछ नेताओं ने नीतीश के इस कदम का स्वागत किया तो कुछ नेता ऐसे भी रहे जो नीतीश से मुलाकात के बाद भी अपना सियासी पत्ता खोलते नजर नहीं आए. लेकिन दिल्ली में भले ही नीतीश और ममता बनर्जी की मुलाकात नहीं हो पाई हो बावजूद इसके पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने नीतीश के इस फैसले का स्वागत कर दिया है. ममता ने नीतीश से एकजुटता को लेकर जो बयान दिया है उसके बाद जेडीयू भी खासा उत्साहित है.



बिहार सरकार के वित्त मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने नीतीश कुमार के मिशन और विपक्षी एकजुटता को लेकर किए जा रहे प्रयास को सकारात्मक बताया है. विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार की यह मुहिम धीरे धीरे रंग लाने लगी है. खासतौर पर ममता बनर्जी के बयान को उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण बताया है. विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि अगर विपक्षी दल के नेता अपना निजी स्वार्थ छोड़ दें तो भारतीय जनता पार्टी को 2024 के आम चुनाव में शिकस्त देना कोई बड़ी बात नहीं.



विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जिन नेताओं से भी मुलाकात की उन सभी नेताओं की तरफ से सकारात्मक रुख देखने को मिला है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि अगर विपक्षी दल वाकई एकजुट हो जाते हैं तो यह गठजोड़ भारतीय जनता पार्टी पर बहुत ज्यादा भारी पड़ने वाला है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की स्थिति 2024 के चुनाव में अच्छी नहीं रहने वाली, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि विपक्ष के तमाम नेता अपनी अपनी छोटी महत्वाकांक्षा को किनारे रखें और एकजुट हो जाएं.