1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Mar 2024 08:30:38 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कोलकाता से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर में गंभीर चोट लगी है। आनन-फानन में उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है। TMC ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस घटना की जानकारी दी है।
टीएमसी ने कहा है कि ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गयी है और माथे से खून भी निकल रहा है। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। टीएमसी ने लोगों से कहा है कि ममता बनर्जी के लिए दुआ कीजिए। मिली जानकारी के अनुसार घर में ट्रेड मिल करते समय ममता बनर्जी गिर गयी जिसके कारण उनके माथे से खून निकलने लगा। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।