मखदुमपुर मध्य विद्यालय में बड़ा हादसा, शौचालय की टंकी में गिरने से बच्चे की मौत

मखदुमपुर मध्य विद्यालय में बड़ा हादसा, शौचालय की टंकी में गिरने से बच्चे की मौत

ARWAL: अरवल में एक बच्चे की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण 5 साल के बच्चे की मौत शौचालय की टंकी में गिरने की वजह से हो गयी है। घटना उत्क्रमित मध्य विधालय मखदुमपुर की है। जहां खेलने के दौरान एक बच्चे की जान चली गयी।  


घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूल बंद होने के बाद मखदुमपुर निवासी शंकर कुमार के 5 वर्षीय बेटे पीयूष कुमार घर से खेलने निकला था जो स्कूल में मुख्य द्वार नहीं होने की वजह से स्कूल के भीतर दाखिल हुआ। स्कूल के प्रांगण में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था। शौचालय की टंकी में बच्चा जा गिरा। बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


 इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुचीत प्रसाद से जब घटना के संबंध में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद यह घटना हुई है।उन्होंने बताया कि दो महीने पहले ही उन्हें विद्यालय का प्रभार मिला है।   विद्यालय में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान बच्चा शौचालय की टंकी में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि स्कूल के मेन गेट बनाने के लिए ऑडर दिया हुआ है। जल्द ही गेट को लगाया जाएगा।