1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Mar 2024 05:59:56 PM IST
- फ़ोटो
DESK: BJP ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी की महुआ मोइत्रा को टक्कर देने के लिए शाही परिवार की राजमाता को उतारा है। कृष्णानगर के प्रतिष्ठित राजबाड़ी (रॉयल पैलेस) की राजमाता अमृता रॉय 20 मार्च को ही भाजपा में शामिल हुई थीं। अमृता रॉय का मुकाबला TMC की कद्दावर नेता और लोकसभा से निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा से होना है।
बता दें कि 24 मार्च की शाम को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। इसमें 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल था। जिसमें पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से शाही परिवार की राजमाता अमृता रॉय को बीजेपी ने महुआ मोइत्रा को टक्कर देने के लिए उतारा है। भाजपा के इस फैसले को लोकसभा चुनाव से पहले एक तुरुप के पत्ते के रूप में देखा जा रहा है।