PATNA: राजधानी पटना में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है. दिनदहाड़े अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी है.
चेन स्नैचर ने दिनदहाड़े महिला से चेन छीनने की कोशिश की. जिसमें असफल रहने पर बदमाशों ने महिला को गोली मार दी. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है.
गोली लगने से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दिनदहाड़े हुई अपराध की इस घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.