DESK : महाराष्ट्र में जारी सियासत के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है. बीजेपी से उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बन चुके हैं. विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन वोटिंग के जरिए स्पीकर के लिए वोटिंग हुई. एक-एक विधायक से उनका मत पूछा गया. जिसमें शिंदे गुट एमवीए गठबंधन पर भारी पड़ा.
बता दें कि विधानसभास्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे. राहुल नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिले, जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा हैं. स्पीकर चुनाव में वोटिंग से समाजवादी पार्टी ने किनारा कर लिया. सपा के दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं दिया. वहीं एमवीए की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले. खास बात ये रही कि एमएनएस की तरफ से भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया गया.
महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर निर्वाचित होने के बाद राहुल नार्वेकर को देवेंद्र फडणवीस और अन्य वरिष्ठ नेता आसन तक लेकर गए. राहुल नार्वेकर ने स्पीकर का आसन संभाल लिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सदन को लोकतंत्र का पवित्र मंदिर बताया. साथ ही उन्होंने पुराने विधानसभा अध्यक्षों का भी जिक्र किया. सीएम शिंदे ने कहा कि विधानसभा स्पीकर की एक गौरवशाली परंपरा रही है जिसपर सबकी नजर होनी चाहिए.