DESK: इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है। शिंदे सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए। पेट्रोल के मूल्य में 5 रुपया और डीजल के दाम में 3 रुपये की कटौती की गयी है। सरकार ने वैट घटा दिए है जिसके कारण अब महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है।
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। शिंदे सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए हैं। पेट्रोल पांच रुपये और डीजल 3 रुपया सस्ता हो गया है। सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी। वही सरकार के इस फैसले से 6 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ भी बढ़ेगा।
सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया है। मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल में 5 रुपये की कमी के बाद यह 106.35 रुपये में मिलेगा वही 3 रुपये की कमी के बाद डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर अब मिलेगा।