DELHI : महाराष्ट्र से शुरू हुआ सियासी संग्राम अब दिल्ली पहुंच चुका है. दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट आज महाराष्ट्र संकट को लेकर एक महत्वपूर्ण सुनवाई कर रहा है. शिंदे गुट की तरफ से दायर की गई दो अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. हालांकि खबर लिखे जाने के वक्त जजों ने एक छोटा सा ब्रेक लिया है. सुप्रीम कोर्ट में आज जब इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई तो जजों ने इस बात पर हैरत जताई कि आखिर शिंदे गुड के विधायक सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों चले आए.
इस बात को लेकर उन्होंने विधायकों से जवाब भी मांगा है. सुप्रीम कोर्ट में दो बागियों की याचिका पर पर सुनवाई के दौरान जब सुप्रीम कोर्ट में बागियों की तरफ से डिप्टी स्पीकर की तरफ से हड़बड़ी दिखाए जाने की बाबत कहा गया तो इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने यह पूछा है कि उन्होंने स्पीकर के सामने अपनी आपत्ति क्यों नहीं जताई.
बागी विधायकों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को यह बताया गया है कि डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इस अविश्वास प्रस्ताव के ऊपर जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक डिप्टी स्पीकर के सामने कुछ भी कहने का कोई मतलब नहीं बचता. वहीं उन्होंने कहा है कि उन्हें अयोग्य घोषित करने का मामला उस डिप्टी स्पीकर के पास लंबित है जिसे खुद अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.