Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक Bihar Politics : अल्लाबरू को अखिलेश सिंह का करारा जवाब, तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन का चेहरा! Bihar tribal voters: बिहार में पहली बार इस समाज के हर वयस्क को मिला वोट का हक ,कभी नहीं जानते थे वोट क्या होता है!
DESK: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के रायगढ में तट से टकरा गया है. रायगढ में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है. महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है. भारी तबाही की आशंका को देखते हुए मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इस तूफान से पालघर और रायगढ़ स्थित केमिकल और परमाणु संयत्र पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है. पालघर में देश के सबसे पुराने एटॉमिक पावर प्लांट तारापुर की सुरक्षा को लेकर खास सावधानी बरती जा रही है. महाराष्ट्र में लोगों को समुद्र तट की ओर जाने से रोक दिया गया है. निसर्ग तुफान के कारण गोवा में भी समुद्र में ऊंची ऊंची लहरे उठ रही हैं.
देखिये निसर्ग को लेकर अब तक का अपडेट
मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या तो कम किया गया. मुंबई से अभी 50 विमानों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन तूफान की वजह से आज 19 ही उड़ान भरेंगे
मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है.
मुंबई में BMC ने अब तक लगभग 10,480 लोगों को खतरे वाले इलाके से बाहर निकाला है. 30,000 से अधिक लोग खुद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे हैं. मुंबई में 25 स्कूलों को शेल्टर होम बनाया गया है.
गुजरात के दमन से 21 हजार और महाराष्ट्र के पालघर से 30 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पालघर और रायगढ़ के बाजार-दुकानों को बंद करा दिया गया है. लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. 4 जून तक मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गयी है.
तूफान के कारण मुंबई जा रहा एक जहाज फंस गया और रत्नागिरी पहुंच गया. राहत में लगे लोगों ने जहाज के 12 क्रू मेंबरों को बाहर निकाला है.
मुंबई का समुद्र तट बेहद अशांत है. पुलिस और दूसरी सरकारी एजेंसियो के लोग लगातार गश्त कर लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की हिदायत दे रहे है.
महानगरपालिका ने मुंबई के लोगों को सलाह दी है कि भारी बारिश के दौरान वे घर से बाहर न निकलें. अगर घऱ से बाहर निकलना बेहद जरूरी हो तो बचाव का सामान साथ लेकर निकलें. कार से निकलें तो उसमें हथौड़ी या कोई भारी औजर रखें, ताकि पानी में फंसकर कार का सेंट्रल लॉक जाम हो जाए तो कांच तोड़कर बाहर निकला जा सके.
तूफान को देखते हुए नौसेना ने भी अपनी टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है. नौसेना की पांच बाढ टीम और गोताखोरों की 3 टीम मुंबई में तैयार करके रखी गयी हैं.
क्या है निसर्ग तूफान
निसर्ग तूफान अरब सागर से उठा है. 1 जून को अरब सागर के मध्य-पश्चिम तटीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना, जो चक्रवात में बदल गया. तब यह कम दबाव का क्षेत्र मुंबई से 630 किमी दक्षिण और दक्षिण पश्चिम था. ये चक्रवात तट की ओर बढता गया और इसकी रफ्तार बढ़ती गयी. आज निसर्ग तूफान महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग इलाके में दोपहर 1 बजे टकराना शुरू हुआ. यहां से इसे गुजरने में 3 घंटे लगेंगे.
तूफान का असर सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि कई दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. कल रात से ही निसर्ग तुफान के कारण मुंबई और गोवा में बारिश हो रही है. कल मुंबई में 27 सेमी से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. मुंबई के आसपास समुद्र में 2 मीटर ऊंची लहरें उठ रहीं. सरकार ने तूफान की आशंका वाले जिलों में बिजली-पानी की सप्लाई बंद कर दी है. महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि दक्षिण गुजरात के वलसाड़, नवसारी, सूरत के अलावा दमन, दादरा और नागर हवेली में भी भारी बारिश का अलर्ट है. मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर जैसे जिलों में भारी बारिश की आशंका जतायी जा रही है.