मंत्री को हुआ कोरोना, घर पर काम करने वाले 5 स्टाफ भी हुए संक्रमित

1st Bihar Published by: Updated Fri, 12 Jun 2020 08:53:50 AM IST

मंत्री को हुआ कोरोना, घर पर काम करने वाले 5 स्टाफ भी हुए संक्रमित

- फ़ोटो

DESK: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. बताया जा रहा है कि उनमें कोई लक्षण नहीं था. फिर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावे उनके घर पर काम करने वाले 5 स्टाफ की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. 

बताया जा रहा है कि समाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के घर पर काम करने वाले उनके निजी पांच स्टाफ में से एक की तबीयत खराब पहले हुई. जिसके बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया. उसके बाद मंत्री का भी टेस्ट कराया है. जिसके बाद पता चला कि मंत्री और उनके पांच स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए है. मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मंत्री और उनके स्टाफ के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रही है. 

कोरोना का कहर जारी

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. इससे पहले उद्धव ठाकरे सरकार में  कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड और अशोक चव्हाण भी पॉजिटिव पाए गए थे. हाल ही में बीएमसी के डिप्टी कमिश्नर और एनसीपी के नगरसेवक की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी. बता दें कि अब तक महाराष्ट्र में 97650 कोरोना के मरीज मिले है. जिनमे से 46 हजार ठीक हो चुके हैं. 47980 कोरोना के एक्टिव केस हैं. अब तक वहां पर 3590 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.