महाराष्ट्र में उथल-पुथल के बाद विधानसभा सत्र की शुरुआत, आज से शुरू होगी शिंदे गुट की असली परीक्षा

महाराष्ट्र में उथल-पुथल के बाद विधानसभा सत्र की शुरुआत, आज से शुरू होगी शिंदे गुट की असली परीक्षा

DESK : महाराष्ट्र की सत्ताधारी शिवसेना में मची उथल-पुथल उद्धव ठाकरे के इस्तीफे और बीजेपी के सहयोग से नई सरकार के गठन के बाद ऊपर से थोड़ी शांत दिख रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से सियासी बादल गरजने को तैयार हैं. सभी बागी विधायक भी अब मुंबई पहुंच चुके हैं. जिसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे और बीजेपी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे. 


बता दें कि सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरु होगी. आज विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. जिसके लिए बीजेपी ने विधानसभा राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, महाविकास आघाड़ी गठबंधन की ओर शिवसेना के विधायक राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया गया है. बताया जा रहा है कि स्पीकर का ये चुनाव ध्वनिमत से होगा. हालांकि, संख्याबल पर नजर डाले तो साफ है कि शिंदे गुट का पलड़ा भारी है.

 

शिंदे गुट की बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच 29 जून की देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी के 106 विधायकों के समर्थन के अलावा शिंदे गुट ने लगभग 40 शिवसेना विधायकों, 10 निर्दलीय और अन्य विधायकों के समर्थन का दावा किया है, जो 288 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए जरूरी 145 के जादुई आकंड़े से ज्यादा है.