बिहार: BDO की दबंगई, कई दुकानदारों के सब्जी को पैर से मारकर फेंका, लॉकडाउन टूटने का निकाला भड़ास

बिहार: BDO की दबंगई, कई दुकानदारों के सब्जी को पैर से मारकर फेंका, लॉकडाउन टूटने का निकाला भड़ास

SIWAN: लॉकडाउन टूट रहा है तो अधिकारी गरीब पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कुछ ऐसा ही सीवान के महाराजगंज में देखने को मिला है. महाराजगंज बीडीओ अचानक सब्जी मंडी पहुंचे और दुकानदारों के सब्जी की टोकरी को पैर से मारना शुरू कर दिया. 

कई दुकानदारों को हजारों का नुकसान

बीडीओ नंद किशोर साह की इस हरकत से दर्जनों सब्जी बेचने वालों की सब्जी नष्ट हो गया. हजारों का नुकसान हो गया. इस दौरान बाजार में दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गई है. दुकानदार भागने लगे. 


बाजार में भीड़ लगने की मिली थी सूचना

बताया जा रहा है कि बीडीओ को सूचना मिली थी कि सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ है. लेकिन जो वायरल वीडियो दिख रहा है उसमें कोई भीड़ नहीं है. बीडीओ के साथ कई जवान आए. साहब को देख वह भी सब्जी की टोकरियों को पैर से मारना शुरू कर दिया. बीडीओ की इस तरह के कार्रवाई से दुकानदारों में गुस्सा है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. इस बीच हर शहरों में सब्जी का मार्केट लग रहा. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सब्जी ले रहे हैं. लेकिन इस तरह की कही पर कोई अधिकारी ने बिहार में कार्रवाई नहीं की है.