PATNA : भारत में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन का पीएम ने एलान किया है. बिहार में भी राज्य सरकार कई बड़े कदम कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उठा रही है. सरकार के बड़े अधिकारी लगातार मीटिंग कर लोगों की समस्या को निपटाने में लगे हुए हैं. बिहार में कालाबाजारी को रोकने के सरकार ने एक और बड़ा कदम उठा रही है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद सरकार ने सामान के दामों की लिस्ट जारी की गई है.
बिहार के सभी जिलों में जिला प्रशासन की ओर से भी कालाबाजारी को रोकने के लिए अहम कदम उठाये जा रहे हैं. भोजपुर, बेगूसराय, पटना, मुजफ्फरपुर सहित तमाम जिलों में लोगों की समस्या को देखते हुए प्रशासन लगातार काम कर रही है. इतने उपाए होने के बावजूद भी किसी-किसी शहरों में कालाबाजारी का धंधा किया जा रहा है.
जरूरत के सामानों की कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सरकार की ओर से 0612- 2217636 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. कालाबाजारी करने वालों की शकायत आम आदमी इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
यहां देखें भोजपुर में सामान के दामों की लिस्ट -